Zindagi Mil Jayegi lyrics

by

Neha Kakkar


[Pre-Chorus: Tony Kakkar]
मुझे तेरी वफ़ा का सहारा मिल जाए तो
ज़िंदगी मिल जाएगी, ज़िंदगी मिल जाएगी
मेरी डूबी सी कश्ती को, किनारा मिल जाए तो
ज़िंदगी मिल जाएगी, ज़िंदगी मिल जाएगी

[Chorus: Tony Kakkar]
तुम्हें माँगा दुआ में, तू शामों में, सुबह में
मैं तेरा हूँ मुलाज़िम, तू शामिल है खुदा में
मेरे महताब, तेरा नज़ारा मिल जाए तो
ज़िंदगी मिल जाएगी, ज़िंदगी मिल जाएगी

[Verse 1: Tony Kakkar]
नहीं चाहा मुझे किसी ने, ना अपना बनाया है
तू मुझे लगता है क़िस्मत से मेरे हिस्से में आया है
मुझे अब मेरे हिस्से की खुशियाँ मिल जाएँ तो
ज़िंदगी मिल जाएगी, ज़िंदगी मिल जाएगी

[Verse 2: Neha Kakkar]
बड़ा मासूम था दिल मेरा, कितनों ने दुखाया है
हाँ, बहुत रोया है ये छुप-छुप के, तुमने आ के हँसाया है
मेरी काली सी रातों को सितारा मिल जाए तो
ज़िंदगी मिल जाएगी, ज़िंदगी मिल जाएगी

[Chorus: Tony Kakkar]
तुम्हें माँगा दुआ में, तू शामों में, सुबह में
मैं तेरा हूँ मुलाज़िम, तू शामिल है खुदा में
मेरे महताब, तेरा नज़ारा मिल जाए तो
ज़िंदगी मिल जाएगी, ज़िंदगी मिल जाएगी
[Post-Chorus: Neha Kakkar]
मुझे तेरी वफ़ा का सहारा मिल जाए तो
ज़िंदगी मिल जाएगी, ज़िंदगी मिल जाएगी
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net