Paniyon Sa lyrics

by

Neha Kakkar


[Verse: Atif Aslam]
जो तेरे संग लागी प्रीत मोहे
रूह बार-बार तेरा नाम ले
कि रब से है माँगी ये ही दुआ
तू हाथों की लकीरें थाम ले

[Pre-Chorus: Tulsi Kumar]
चुप हैं बातें, दिल कैसे बयाँ मैं करूँ?
तू ही कह दे वो जो बात मैं कह ना सकूँ

[Chorus: Atif Aslam]
कि संग तेरे पानियों सा, पानियों सा, पानियों सा बहता रहूँ
तू सुनती रहे, मैं कहानियाँ सी कहता रहूँ
कि संग तेरे बादलों सा, बादलों सा, बादलों सा उड़ता रहूँ
तेरे एक इशारे पे तेरी ओर मुड़ता रहूँ

[Verse: Tulsi Kumar]
आधी ज़मीं, आधा आसमाँ था
आधी मंज़िलें, आधा रास्ता था
एक तेरे आने से मुक़म्मल हुआ सब ये
बिन तेरे जहाँ भी बेवजह था

[Pre-Chorus: Atif Aslam]
तेरा दिल बन के मैं साथ तेरे धड़कूँ
ख़ुद को तुझ से अब दूर ना जाने दूँ
[Chorus: Atif Aslam]
कि संग तेरे पानियों सा, पानियों सा, पानियों सा बहता रहूँ
तू सुनती रहे, मैं कहानियाँ सी कहता रहूँ
कि संग तेरे बादलों सा, बादलों सा, बादलों सा उड़ता रहूँ
तेरे एक इशारे पे तेरी ओर मुड़ता रहूँ
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net