Tulsi Kumar & Arko - Tere Jaisa (Devanagari Version) lyrics
by Neha Kakkar
तेरे जैसा मुझको बना दे
मेरा ना दूजा कोई
संत और पीर हुवे सब रब के
संत और पीर हुवे सब रब के
मैं तो तेरी होई
तेरे जैसा मुझको बना दे
मेरा ना दूजा कोई
मुझे बस यार यार इक बार-बार
रब तू है तो दिला दे
सब वार वार हर बार बार
मेरे यार यार से मिला दे
मुझे बस यार यार इक बार-बार
रब तू है तो दिला दे
सब वार वार हर बार बार
मेरे यार यार से मिला दे
मैं जहां जहां गया वहाँ
बसर फ़िज़ूल था
बस एक तेरी उन्ही निगाहों को
हमेशा ढूंढता
मेरे रात की सुबह
मेरे दर्द की दवा
ना ज़मीन ना आसमां
हो हमारे दरमियां
तेरे जैसा मुझको बना दे
मेरा ना दूजा कोई
मुझे बस यार यार इक बार-बार
रब तू है तो दिला दे
सब वार वार हर बार बार
मेरे यार यार से मिला दे