Mohabbat Nasha Hai (Duet) lyrics

by

Neha Kakkar



[Verse 1: Tony Kakkar]
इश्क में मिला है दर्द उम्र भर का
आसमां है भीगा भीगा
मेरी नज़र का
सोचा नहीं था
जो भी हुआ है

[Chorus: Tony Kakkar]
मोहब्बत नशा है
ये कैसी सज़ा है
दिल के तड़पने का भी
अपना मज़ा है

[Chorus: Neha Kakkar]
मोहब्बत नशा है
ये कैसी सज़ा है
दिल के तड़पने का भी
अपना मज़ा है

[Verse 2: Neha Kakkar]
आँखों को गिला है जो
पलकों पे लिखा है वो
तेरी बेरुखी से
मुझे ऐतराज़ है
तू जो है खफ़ा तो
ऐसा जो हुआ तो
धड़कनो से मेरी
दिल नाराज़ है
[Pre-Chorus: Tony Kakkar]
तेरे बिना लगे मुझे
इश्क तन्हाइयों से भरा है

[Chorus: Neha Kakkar]
मोहब्बत नशा है
ये कैसी सज़ा है
दिल के तड़पने का भी
अपना मज़ा है

[Verse 3: Neha Kakkar]
टूटी हुई नींदों से
कैसे जोडूं सपने
तुझसे हूँ पूछती
बस येही बात मैं
लम्हें तेरी बातों के
लेके इन बाहों में
लेती रहूँ करवटें
सारी सारी रात मैं

[Pre-Chorus: Tony Kakkar]
तेरी वजह से ये गम
या तकदीर की ये खता है

[Chorus: Tony Kakkar]
मोहब्बत नशा है
ये कैसी सज़ा है
दिल के तड़पने का भी
अपना मज़ा है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net