Helicopter lyrics
by Tony Kakkar
[Intro: Neha Kakkar]
जब तू हो रेडी
मेरे दरवाज़े पर नॉक कर
मारेंगे डोप उड़ेगा हेलीकॉप्टर
[Verse 1: Tony Kakkar]
पैराशूट लगा के
मेरा उड़ने का प्रोग्राम है
डोप शॉप तेरे संग में बेबी
करने का मेरा प्लान है
सुना है तेरे घर में
बाबा जी की बूटी बैन है
दवा जो तुझको चाहिए
उसका बेबी मैं हूँ डॉक्टर
[Chorus: Neha Kakkar]
जब तू हो रेडी
मेरे दरवाज़े पर नॉक कर
मारेंगे डोप उड़ेगा हेलीकॉप्टर
उड़ उड़ेगा हेलीकॉप्टर
बेबी उड़
उड़ेगा हेलीकॉप्टर
[Verse 2: Neha Kakkar]
बाँहों में जकड ले तू
मुझसे अड़ कर
छोड़ देना मुझको तू
थोडा सा तड़प कर
खीच के तू ले चल
मेरा हाथ पकड़ कर
सारी रात नाचेंगे
क्लब में मेरे राजा पर
तेरी ही गाड़ियों में
घर पे मुझको ड्राप कर
[Chorus: Neha Kakkar]
जब तू हो रेडी
मेरे दरवाज़े पर नॉक कर
मारेंगे डोप उड़ेगा हेलीकॉप्टर
उड़. बेबी उड़
उड़ेगा हेलीकॉप्टर