Rock On!! lyrics

by

Farhan Akhtar


दिल क्या कहता है
मेरा क्या मैं बताऊ
तुम ये समझोगे शायद
मैं पागल हूँ

दिल क्या कहता है
मेरा क्या मैं बताऊँ
तुम ये समझोगे शायद
मैं पागल हूँ

दिल करता है टीवी टावर पे
मैं चढ़ जाऊं
चिल्ला चिल्ला के मैं ये
सबसे कह दूँ

Rock on, है ये वक्त का इशारा
Rock on, हर लम्हा पुकारा
Rock on, यूँ ही देखता है क्या तू
Rock on, ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा

दिल करता है सड़कों पर
ज़ोर से गाऊँ
सब अपने अपने घर की खिड़की खोले
फिर मैं ऐसे जोशीले गीत सुनाऊँ
मेरे गीतों को सुनके सब ये बोलें
Rock on, है ये वक्त का इशारा
Rock on, हर लम्हा पुकारा
Rock on, यूँ ही देखता है क्या तू
Rock on, ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा

जैसे जीने को दिल चाहे
जी वैसे तू
मेरी तो है बस ये राय की
अपने जितने भी अरमां
हैं पूरे कर ले तू

Rock on, है ये वक्त का इशारा
Rock on, हर लम्हा पुकारा
Rock on, यूँ ही देखता है क्या तू
Rock on, ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा

Rock on, है ये वक्त का इशारा
Rock on, हर लम्हा पुकारा
Rock on, यूँ ही देखता है क्या तू
Rock on, ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net