Bheege Bheege lyrics
by Ikka
प्यासे प्यासे लबों पे
बरसा दे बारिशें
बरसा दे बारिशें
सुलगा सुलगा बदन है
भडकी है आतिशें
भडकी है आतिशें
तेरी तलब लगी है हर सू
मेरा मतलब ही है बस तू
ओ भीगे भीगे से लम्हे
भीगे भीगे से हम हैं
भीगे भीगे पर खौले-खौले से
भीगे भीगे से हम हैं
भीगे भीगे से लम्हे
भीगे भीगे पर शोले शोले से
ना हूँ मै बस में आ
बाहों में कस ले आ
है तन-बदन तो तर बतर हुआ
धीरे धीरे
कुछ सोच है बहकी
कछ साँस दहकी दहकी
ह ये असर जो इस कदर छुआ
धरे धीरे
गीली-गीली हैं ये साँसें
भीगा भीगा है ये मन
तेरी तलब लगी है हर सू