Mere Sapne Mein Aana Re lyrics
by Lata Mangeshkar
मेरे सपने में आना रे, सजना
मेरे सपने में आना रे
मेरे सपने में आना रे, सजना
मेरे सपने में आना रे
वो बात ज़रा मेरे कानों में
फिर से कह जाना रे
मेरे सपने में आना रे, सजना
मेरे सपने में आना रे
थके-थके नैन पिया देखें राह तेरी
थके-थके नैन पिया देखें राह तेरी
धीरे-धीरे जादू करे चाँद की उजेरी
धीरे-धीरे जादू करे चाँद की उजेरी
समा बड़ा ही सुहाना रे, सजना
मेरे सपने में...
मेरे सपने में आना रे, सजना
मेरे सपने में आना रे
मेरे सपने में आना रे, सजना
मेरे सपने में आना रे
चोरी-चोरी आके पिया बैठना सिरहाने
चोरी-चोरी आके पिया बैठना सिरहाने
जान के मैं चुप रहूँगी नींद के बहाने
जान के मैं चुप रहूँगी नींद के बहाने
मुझे छेड़ के जगाना रे, सजना
मेरे सपने में...
मेरे सपने में आना रे, सजना
मेरे सपने में आना रे
वो बात ज़रा मेरे कानों में
फिर से कह जाना रे
मेरे सपने में आना रे, सजना
मेरे सपने में आना रे
मेरे सपने में आना रे, सजना
मेरे सपने में आना रे