Sare Rishte Naate Todke Aai lyrics

by

Lata Mangeshkar


सारे रिश्ते-नाते तोड़ के आ गई
ले, मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गई
ले, मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गई

लिख दी है तेरे नाम प्यार भरी अर्ज़ी
हो-हो, लिख दी है तेरे नाम प्यार भरी अर्ज़ी
दुख देना, सुख देना, आगे तेरी मर्ज़ी
दुख देना, सुख देना, आगे तेरी मर्ज़ी, हो-हो

तुझ से नसीब को मैं जोड़ के आ गई
ले, मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गई
ले, मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गई

दोनों नहीं जानते दिल का लगाना
हो-हो, दोनों नहीं जानते दिल का लगाना
मैं भी अनजानी थी, तू भी अनजाना
मैं भी अनजानी थी, तू भी अनजाना, हो-हो

फिर भी तेरे संग मन जोड़ के आ गई
ले, मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गई
ले, मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गई

तूने बुलाया, जब तूने पुकारा
हो-हो, तूने बुलाया, जब तूने पुकारा
रोकने लगा मेरी राहें जग सारा
रोकने लगा मेरी राहें जग सारा, हो-हो
सारे जग से मैं मुख मोड़ के आ गई
ले, मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गई
ले, मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गई
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net