Ek Duje Ke Vaaste lyrics

by

Lata Mangeshkar



कितने ही दूर दूर हों हम दोनों के रास्ते
मिल जाते हैं जो बने एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते

जैसे दिल है धड़कन है एक दूजे के वास्ते
जैसे आँख है दर्पण है एक दूजे के वास्ते
जैसे बरखा सावन है एक दूजे के वास्ते
एक सजनि एक साजन है एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते

उस रब ने जब दिल दिए
दिल के दो टुकड़े किये
दोनों में एक नाम लिखा
एक राधा एक श्याम लिखा

अब ये दिल धड़कते हैं
मिलते और बिछड़ते हैं
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते

हम दोनों एक जान हैं
दो दिल एक अरमान हैं
लेकिन अब इस मोड़ कर
देखें दामन छोड़ कर
वक़्त का है ये फैसला
हम तुम हो जाएँ जुड़ा
मांगें खुशियों की दुआ
एक दूजे के वास्ते
मांगें खुशियों की दुआ
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते

एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net