Raja Ki Aayegi Barat lyrics

by

Lata Mangeshkar


[Chorus]
राजा की आएगी बारात
राजा की आएगी बारात, रंगीली होगी रात
मगन मैं नाचूँगी, हो, मगन मैं नाचूँगी

राजा की आएगी बारात, रंगीली होगी रात
मगन मैं नाचूँगी, हो, मगन मैं नाचूँगी
राजा की आएगी बारात

[Verse 1]
राजा के माथे तिलक लगेगा
रानी के माँग सिंदूर, रानी के माँग सिंदूर
मैं भी अपने मन की आशा
पूरी करूँगी ज़रूर, पूरी करूँगी ज़रूर

[Chorus]
मेहँदी से पीले होंगे हाथ, सहेलीओं के साथ
मगन मैं नाचूँगी, हो, मगन मैं नाचूँगी
राजा की आएगी बारात

[Verse 1]
रानी के संग राजा डोली सज़ा के चले जाएँगे परदेस
हाँ, रानी के संग राजा डोली सज़ा के चले जाएँगे परदेस
जब-जब उन की याद आएगी
दिल पे लगेगी ठेस, दिल पे लगेगी ठेस
[Chorus]
नैनों में होगी बरसात, अंधेरी होगी रात
अकेली मैं नाचूँगी, हाए, अकेली मैं नाचूँगी
राजा की आएगी बारात, रंगीली होगी रात
मगन मैं नाचूँगी, हो, मगन मैं नाचूँगी
राजा की आएगी बारात
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net