Ghar Aaya Mera Pardesi lyrics
by Lata Mangeshkar
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ...
घर आया मेरा परदेसी
प्यास बुझी मेरी अखियन की
तू मेरे मन का मोती है
इन नैनन की ज्योति है
याद है मेरे बचपन की
घर आया मेरा परदेसी
अब दिल तोड़ के मत जाना
रोती छोड़ के मत जाना
क़सम तुझे मेरे अँसुवन की
घर आया मेरा परदेसी