Rajnigandha Phool Tumhare lyrics

by

Lata Mangeshkar


[Chorus]
हाँ, यूँ ही महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूँ ही जीवन में
हाँ, यूँ ही महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में

[Verse 1]
अधिकार ये जब से साजन का हर धड़कन पर माना मैंने
अधिकार ये जब से साजन का हर धड़कन पर माना मैंने
मैं जब से उनके साथ बंधी, ये भेद तभी जाना मैंने
कितना सुख है बंधन में

[Chorus]
रजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूँ ही जीवन में
हाँ, यूँ ही महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में

[Verse 2]
हर पल मेरी इन आँखों में बस रहते हैं सपने उनके
हर पल मेरी इन आँखों में बस रहते हैं सपने उनके
मन कहता है मैं रंगों की एक प्यारी भरी बदली बन के
बरसूँ उनके आँगन में

[Chorus]
रजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूँ ही जीवन में
हाँ, यूँ ही महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net