Na Shikwa Hai Koi Na Koi Gila Hai lyrics

by

Lata Mangeshkar


[Intro]
ना शिकवा है कोई ना कोई गिला है
ना शिकवा है कोई, ना कोई गिला है।
ना शिकवा है कोई, ना कोई गिला है
सलामत रहे तू ये मेरी दुआ है
ना शिकवा है कोई

[Chorus]
बहुत ही कठिन है मोहब्बत की राहे
बहुत ही कठिन है मोहब्बत की राहे
जरा बचके चलना ज़माना बुरा है
ना शिकवा है कोई

[Verse 1]
ओ, अजब तेरे महफ़िल में देखा तमाशा
कही रोशनी है कही है अँधेरा
अजब तेरे महफ़िल में देखा तमाशा
कही रोशनी है कही है अँधेरा
कही है अँधेरा

[Chorus]
मुक्कदर चिरागों के बदले हुए है
मुक्कदर चिरागों के बदले हुए है
कोई बुझ रहा है कोई जल रहा है
ना शिकवा है कोई
[Verse 2]
ओ, मुबारक तुझे हो, तेरे दिल की दुनिया
मेरी जिंदगी का कोई ग़म ना करना
मुबारक तुझे हो, तेरे दिल की दुनिया
मेरी जिंदगी का कोई राम ना करना
कोई राम ना करना

[Chorus]
ये सब गर्दिशे है, नसीबों के प्यारे
ये सब गर्दिशे है, नसीबों के प्यारे
ना मेरी खता है ना तेरी खता है
ना शिकवा है कोई
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net