Maa Mujhe Apne Aanchal Men lyrics

by

Lata Mangeshkar


माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं
माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं

फिर ना सताऊँगा कभी, पास बुला ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं, कि और मेरा कोई नहीं

भूल मेरी छोटी सी भूल जाओ माता
भूल मेरी छोटी सी भूल जाओ माता
ऐसे कोई अपनों से रूठ नहीं जाता

रूठ गया हूँ मैं, तू मुझको मना ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं, कि और मेरा कोई नहीं

ना तो यहाँ अँधियारा, ना कोई ज्योत है
ना तो यहाँ अँधियारा, ना कोई ज्योत है
ना तो यहाँ जीवन है, ना यहाँ मौत है

तूने किया है मुझको किसके हवाले? गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं
माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं

फिर ना सताऊँगा कभी, पास बुला ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं, कि और मेरा कोई नहीं
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net