Unse Mili Nazar Ke Mere Hosh Ud Gai lyrics
by Lata Mangeshkar
[Chorus]
उनसे मिली नज़र कि मेरे होश उड़ गए
उनसे मिली नज़र कि मेरे होश उड़ गए
ऐसा हुआ असर, ऐसा हुआ असर
ऐसा हुआ असर कि मेरे होश उड़ गए
उनसे मिली नज़र कि मेरे होश उड़ गए
[Verse 1]
जब वो मिले मुझे पहली बार, उन से हो गईं आँखें चार
जब वो मिले मुझे पहली बार, उन से हो गईं आँखें चार
पास ना बैठे पल भर वो, फिर भी हो गया उन से प्यार
फिर भी हो गया उनसे प्यार
[Chorus]
इतनी थी बस ख़बर, इतनी थी बस ख़बर
इतनी थी बस ख़बर कि मेरे होश उड़ गए
उनसे मिली नज़र कि मेरे होश उड़ गए
[Verse 2]
उनकी तरफ़ दिल खिचने लगा, बढ़के क़दम फिर रुकने लगा
उनकी तरफ़ दिल खिचने लगा, बढ़के क़दम फिर रुकने लगा
काँप गई मैं जाने क्यूँ, अपने-आप दम घुटने लगा
अपने-आप दम घुटने लगा
[Chorus]
छाए वो इस क़दर, छाए वो इस क़दर
छाए वो इस क़दर कि मेरे होश उड़ गए
उनसे मिली नज़र कि मेरे होश उड़ गए
[Verse 3]
घर मेरे आया वो मेहमान, दिल में जगाए १०० तूफ़ान
घर मेरे आया वो मेहमान, दिल में जगाए १०० तूफ़ान
देख के उन की सूरत को, हाय, रह गई मैं हैरान
हाय, रह गई मैं हैरान
[Chorus]
तड़पूँ इधर-उधर, तड़पूँ इधर-उधर
तड़पूँ इधर-उधर कि मेरे होश उड़ गए
उनसे मिली नज़र कि मेरे होश उड़ गए
[Chorus]
ऐसा हुआ असर, ऐसा हुआ असर
ऐसा हुआ असर कि मेरे होश उड़ गए
उनसे मिली नज़र कि मेरे होश उड़ गए