Bachpan Ki Muhabbat lyrics

by

Lata Mangeshkar


मुझे हो
बचपन की मोहब्बत को
दिल से ना ज़ुदा करना

बचपन की मोहब्बत को, दिल से ना ज़ुदा करना
जब याद मेरी आये, मिलने की दुआ करना
बचपन की मोहब्बत को, दिल से ना ज़ुदा करना
जब याद मेरी आये, मिलने की दुआ करना

घर मेरी उम्मीदों का सुना किये जाते हो
ओजीहो, होहोहो

दुनिया ही मोहब्बत की लुटे लिए जाते हो
जो गम दिए जाते हो, उस गम की दवा करना
बचपन की मोहब्बत को, दिल से ना ज़ुदा करना
जब याद मेरी आये, मिलने की दुआ करना

सावन में पपीहे का संगीत चुराउंगी
ओजीहो, हो, होहो

फ़रियाद तुम्हे अपनी गा गा के सुनाऊँगी
आवाज मेरी सुन के दिल थाम लिया करना
बचपन की मोहब्बत को, दिल से ना ज़ुदा करना
जब याद मेरी आये, मिलने की दुआ करना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net