Honthon Pe Bas lyrics

by

Lata Mangeshkar


होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?

होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?

ये रात सोई, है खोई-खोई
अरमान मेरे, हैं जागे-जागे
ये क्या मुझे हो गया?
ज़ुल्फों के साये, चिलमन बनाये
आ मैं दीवानी, इनको हटा दूँ
देखूँ तेरा चेहरा
दीवानगी का जाम है
तू इश्क का ईनाम है

तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?
ठंडी हवाएँ, जादू जगाये
मेरी निगाहें हैं प्यासी-प्यासी
छाने लगा है नशा
ये गोरी बाहें तुझको बुलायें
आजा मिटा दूँ, दूरी ज़रा-सी
हो ना कोई फ़ासला
दिल का यही पैगाम है
तू चैन है, आराम है

तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?

होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net