Mil Gaye Mil Gaye Aaj Mere Sanam lyrics
by Lata Mangeshkar
[Chorus]
मिल गए मिल माये आज मेरे सनम
मिल गए मिल माये आज मेरे सनम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
मिल गए मिल माये आज मेरे सनम
मिल गए मिल माये आज मेरे सनम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
[Verse 1]
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
Eh, नज़ारो ज़रा काम इतना करो
Eh, नज़ारो ज़रा काम इतना करो
तुम मेरी मांग में आज मोती भरो
तुम मेरी मांग में आज मोती भरो
इक उजाला हुआ ढल गई शाम-इ-गम
इक उजाला हुआ ढल गई शाम-इ-गम
[Chorus]
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
मिल गए मिल माये आज मेरे सनम
मिल गए मिल माये आज मेरे सनम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
[Verse 2]
वो कहाँ छुप रहे थे मैं हैरान थी
वो कहाँ छुप रहे थे मैं हैरान थी
मेरी सदियों से उनसे ही पहचान थी
मेरी सदियों से उनसे ही पहचान थी
ऐसे क़िस्से ज़माने में होते हैं काम
ऐसे क़िस्से ज़माने में होते हैं काम
[Chorus]
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
मिल गए मिल माये आज मेरे सनम
मिल गए मिल माये आज मेरे सनम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
[Verse 3]
उम्र भर की तड़प को करार आ गया
उम्र भर की तड़प को करार आ गया
उनसे आँखें मिलीं
मुझको प्यार आ गया
उनसे आँखें मिलीं
मुझको प्यार आ गया
याद कराती रही मैं उन्हें दम बा डैम
याद कराती रही मैं उन्हें दम बा डैम
[Chorus]
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
मिल गए मिल माये आज मेरे सनम
मिल गए मिल माये आज मेरे सनम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम