O Janewalo Jao Na lyrics
by Lata Mangeshkar
ो जाने वालो
ो जाने वालो जाओ न
घर अपना छोड़ के
माता बुला रही है
तुम्हे हाथ जोड़ के
नगरी तुम्हारी गालिया
तुम्हारी ये बस्तियां
इन सब को छोड़ कर
अब जाते हो तुम कहाँ
उजड़ी है लाख फिर भी
है धरती तुम्हारी माँ
दुनिया में सुख न पाओगे
दिल माँ का तोड़ के
ो जाने वालो जाओ न घर
अपना छोड़ के
ठहरो पुकारती है
तुम्हारी ज़मी तुम्हे
कहता है आसमां
जीना है यही तुम्हे
लौट आओ
लौट आओ माँ की हाय
लगे ना कही तुम्हे
रुक जाओ माँ की हाय
लगे ना कही तुम्हे
ो जाने वालो जाओ
न घर अपना छोड़ के
माता बुला रही है
तुम्हे हाथ जोड़ के