Mere Khwabon Mein (From ”Dilwale Dulhania Le Jayenge”) lyrics

by

Lata Mangeshkar


[Intro]
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो, "कभी सामने तो आए"

[Chorus]
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो, "कभी सामने तो आए"
मेरे ख़्वाबों में जो आए...

[Verse 1]
कैसा है? कौन है वो? जाने कहाँ है
हो, कैसा है? कौन है वो? जाने कहाँ है
जिसके लिए मेरे होंठों पे हाँ है

[Verse 2]
अपना है या बेगाना है वो?
सच है या कोई अफ़साना है वो?
देखे घूर-घूर के यूँ ही दूर-दूर से
उससे कहो, मेरी नींद ना चुराए

[Chorus]
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो, "कभी सामने तो आए"
मेरे ख़्वाबों में जो आए...
[Verse 3]
जादू सा जैसे कोई चलने लगा है
हो, जादू सा जैसे कोई चलने लगा है
मैं क्या करूँ? दिल मचलने लगा है

[Verse 4]
"तेरा दीवाना हूँ," कहता है वो
छुप-छुप के फिर क्यूँ रहता है वो?
कर बैठा भूल वो, ले आया फूल वो
उससे कहो, "जाए चाँद लेके आए"

[Chorus]
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो, "कभी सामने तो आए"

[Outro]
ला-ला, ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला, ला-ला-ला-ला-ला
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net