Tujhe Kho Diya Hamne Pane Ke Baad lyrics
by Lata Mangeshkar
तुझे खो दिया हमने पाने के बाद हो
तुझे खो दिया हमने पाने के बाद
तेरी याद आई, तेरी याद आई
तेरे जाने के बाद तेरी याद आई
तुझे खो दिया हमने
मिला था ना जब तक जुदाई का गम
मोहब्बत का मतलब ना समझे थे हम
तड़पने लगे तीर खाने के बाद
तड़पने लगे
तड़पने लगे तीर खाने के बाद
तेरी याद आई, तेरी याद आई
तेरे जाने के बाद तेरी याद आई
तुझे खो दिया हमने
निगाहों में अब तू समाने लगा
तेरा नाम होठों पे आने लगा
हुए हम तेरे एक जमाने के बाद
हुए हम तेरे
हुए हम तेरे एक जमाने के बाद
तेरी याद आई, तेरी याद आई
तेरे जाने के बाद तेरी याद आई
तुझे खो दिया हमने
मोहब्बत मिली और तू खो गया, तू खो गया
हो बदलते ही किस्मत ये क्या हो गया?
क्या हो गया?
खुशी छीन गई दिल लगाने के बाद
खुशी छीन गई
खुशी छीन गई दिल लगाने के बाद
तेरी याद आई, तेरी याद आई
तेरे जाने के बाद तेरी याद आई