Chala Hai Kahan lyrics

by

Lata Mangeshkar


[Intro]
चला है कहाँ?
चला है कहाँ?
दुनिया इधर है तेरी, प्यार इधर है तेरा
आजा, ओ, आजा, ओ, आजा

[Chorus]
चला है कहाँ?
दुनिया इधर है तेरी, प्यार इधर है तेरा
आजा, ओ, आजा, ओ, आजा
चला है कहाँ?

[Verse 1]
अँखियाँ मेरी, सपने तेरे, हो-हो
देख ज़रा, ओ, साथी मेरे, हो-ओ
दिल दीवाना तुझे पुकारे, करे इशारे, ना जा

[Chorus]
चला है कहाँ?
दुनिया इधर है तेरी, प्यार इधर है तेरा
आजा, ओ, आजा, ओ, आजा
चला है कहाँ?

[Verse 2]
सावन भी आने वाला है, हो-हो
रंग नया लाने वाला है, हो-ओ
रुत अलबेली, मुझे अकेली देख हँसेगी, ना जा
[Chorus]
चला है कहाँ?
दुनिया इधर है तेरी, प्यार इधर है तेरा
आजा, ओ, आजा, ओ, आजा
चला है कहाँ?

[Verse 3]
फूल बनी है कली अभी तो, हो-हो
बसी है दिल की गली अभी तो, हो-ओ
अभी-अभी तो पायल मेरी बाजी छम-छम, ना जा

[Chorus]
चला है कहाँ?
दुनिया इधर है तेरी, प्यार इधर है तेरा
आजा, ओ, आजा, ओ, आजा
चला है कहाँ?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net