Nindiya Na Aaye lyrics

by

Lata Mangeshkar


दीया जगे सारी रैना
निंदिया ना आए, निंदिया ना आए
राह तके व्याकुल नैना
निंदिया ना आए, निंदिया ना आए

सपना नहीं कोई संग किरण के
गीत नहीं कोई पास पवन के
आ, सपना नहीं कोई संग किरण के
सोए भला कैसे फूल चमन के?

तारों का भी है यही कहना
निंदिया ना आए, निंदिया ना आए

लल्ला-लला लोरी गा के सुनाऊँ
मैं अपनी पलकों का पलना बनाऊँ
आ, लल्ला-लला लोरी गा के सुनाऊँ
मैं तेरी निंदिया को कैसे बुलाऊँ?

तेरी तरह वो भी माने ना कहना
निंदिया ना आए, निंदिया ना आए

दीया जगे सारी रैना
निंदिया ना आए, निंदिया ना आए
निंदिया ना आए, निंदिया ना आए
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net