Khelo Na Mere Dil Se lyrics

by

Lata Mangeshkar


खेलो ना मेरे दिल से
खेलो ना मेरे दिल से
ओ, मेरे साजना, ओ साजना, ओ साजना
खेलो ना, खेलो ना मेरे दिल से
खेलो ना मेरे दिल से

मुस्कुराके देखते तो हो मुझे
ग़म है किस लिए निगाह में?
मुस्कुराके देखते तो हो मुझे
ग़म है किस लिए निगाह में?

मंज़िल अपनी तुम अलग बसाओगे
मुझको छोड़ दोगे राह में
प्यार क्या दिल्लगी, प्यार क्या खेल है

खेलो ना मेरे दिल से
ओ, मेरे साजना, ओ साजना, ओ साजना
खेलो ना मेरे दिल से

क्यूँ नज़र मिलाई थी लगाव से?
हँसके दिल मेरा लिया था क्यूँ?
क्यूँ नज़र मिलाई थी लगाव से?
हँसके दिल मेरा लिया था क्यूँ?

क्यूँ मिले थे ज़िंदगी के मोड़ पर?
मुझको आसरा दिया था क्यूँ?
प्यार क्या दिल्लगी, प्यार क्या खेल है
खेलो ना मेरे दिल से
ओ, मेरे साजना, ओ साजना, ओ साजना
खेलो ना, खेलो ना मेरे दिल से
खेलो ना मेरे दिल से
ओ, मेरे साजना, ओ साजना, ओ साजना
खेलो ना मेरे दिल से
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net