Rehnuma lyrics
by Dan Howell and Phil Lester
[Intro]
रहनुमा, रहनुमा, रहनुमा
रहनुमा, रहनुमा
[Chorus]
तू जो मिला, सब मिल गया
दिल की नमाज़ें जा के पहुँची फ़लक से आगे
तो जा के पाया तुझको, मेरे रहनुमा
मुझको मेरा रब मिल गया
बाँहों से आगे तेरी दुनिया नहीं है मेरी
रख ले यहीं तू मुझको, मेरे रहनुमा
[Verse 1]
जो ना भाए तेरी नज़र को
देखूँगी ना मैं फिर वो नज़ारा
तू जो मिले तो छोड़ दूँ ख़ुद को
तुझमें कहीं है मेरा किनारा, मेरा किनारा
[Chorus]
बस तू ही तू मुझे याद है
दिल की नमाज़ें जा के पहुँची फ़लक से आगे
तो जा के पाया तुझको, मेरे रहनुमा
[Verse 2]
गुज़री हूँ जब से मैं तेरे दर से
हँसने लगी हूँ खुल के मैं, रहबर
दर्द से तेरे रिश्ता जुड़ा तो
अब मुस्कुराते हैं मेरे मंज़र, मेरे मंज़र
[Chorus]
हाँ, रब की मुझे सौग़ात है
दिल की नमाज़ें जा के पहुँची फ़लक से आगे
तो जा के पाया तुझको, मेरे रहनुमा
बाँहों से आगे तेरी दुनिया नहीं है मेरी
रख ले यहीं तू मुझको, मेरे रहनुमा
[Outro]
रहनुमा, रहनुमा, रहनुमा
रहनुमा, रहनुमा