Soch Na Sake lyrics

by

Amaal Mallik


ਤੈਨੂੰ ਇਤਨਾ ਮੈਂ ਪਿਆਰ ਕਰਾਂ
ਇਕ ਪਲ ਵਿਚ ੧੦੦ ਬਾਰ ਕਰਾਂ
ਤੂੰ ਜਾਵੇ ਜੇ ਮੈਨੂੰ ਛੱਡ ਕੇ
ਮੌਤ ਦਾ ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਕਰਾਂ

के तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके

तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके

कुछ भी नहीं है ये जहाँ
तू है तो है इसमें ज़िन्दगी

कुछ भी नहीं है ये जहाँ
तू है तो है इसमें ज़िन्दगी
अब मुझको जाना है कहाँ?
के तू ही सफ़र है आख़िरी

के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं
ना देना कभी मुझको तू फ़ासले
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके

आँखों की है ये ख्वाहिशें
के चेहरे से तेरे ना हटे
नींदों में मेरी बस तेरे
ख़्वाबों ने ली है करवटें

के तेरी ओर मुझको ले के चले
ये दुनिया भर के सब रास्ते
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके

तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net