AJA AJA lyrics

by

Adekunle Gold


[TroyBoi "AJA AJA" lyrics]

[Verse 1]
आजा-आजा, दिलरुबा, हमसफ़र मेहरबाँ
कह रहा ये समाँ, "प्यार में क़ुर्बां" (मेरी जान)
आजा-आजा, दिलरुबा, हमसफ़र, मेहरबाँ
कह रहा ये समाँ, "आ भी जा, मेरी जाँ"

[Hook]
आह-आह-आह
(हां!, आजा आजा)
आह-आह-आह
?
आह-आह-आह

[Verse 2]
जाने यहाँ कहाँ प्यार का मौसम होगा
कैसे कहूँ? कहाँ मेरा दिलबर होगा (आजा आजा, yeah)
दिल में तुझे बसा कर, आता नहीं क्यूँ चैन (आह)
आजा, गले लगा ले, बस तू ही है मेरी जाँ (आह)

[Verse 3]
कैसे तुझे बताऊँ दीवानी हूँ मैं?
कैसे तुझे समझाऊँ मस्तानी हूँ तेरी मैं (आह-आह-आह-आह)
कैसे तुझे बताऊँ दीवानी हूँ मैं
कैसे तुझे समझाऊँ मस्तानी हूँ तेरी मैं (आजा आजा, आह)
आजा-आजा, दिलरुबा, हमसफ़र, मेहरबाँ
कह रहा ये समाँ, "आ भी जा, मेरी जाँ" (आह-आह-आह-आह)
आजा-आजा, दिलरुबा, हमसफ़र, मेहरबाँ
कह रहा ये समाँ, "आ भी जा, मेरी जाँ"
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net