Toxic Lyrics lyrics

by

Badshah


जब तू नहीं था यहाँ
तो गम नहीं था
आदत तेरी नहीं थी
सब कुछ सही था

आया तो ज़िंदगी में
बनके सितम सा
हां इक सितम सा

एक तेरे प्यार ने
ऐसे दिए सितम
ना ही तो जी सके
ना ही मरे है हम

एक तेरे प्यार ने
ऐसे दिए सितम
ना ही तो जी सके
ना ही मरे है हम

एक तेरे प्यार में

जिस दिन पहली बार देखा तुझको
कोसु उस दिन को मै
क्यों लड़ते हो इनका जवाब दू किन किनको मै ?

आंखे चेहरे में धस गयी है कोई रौनक नहीं
कहते है सब साइको , मिलता हु जिन जिन को मै
छोटी छोटी बातो पे लड़ने का मन करे
जिस से भी मिलु मई झगड़ने ने का मन करे
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net