Mere Bina Tu (Duet Version) lyrics

by

Rahat Fateh Ali Khan


मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना खुश रहे तू ज़माने में
कि आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में

मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू

भूल अब जाना गुज़रा ज़माना
कह तो रहे हो मुझ को मगर
तस्वीरें ले लो, ख़त भी ले जाओ
लौटा दो मेरे शाम-ओ-सहर

जान जाए रे, जान जाए रे
जान जाए मेरी तुझ को भुलाने में
कि आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में

मेरे बिना तू
मेरे बिना तू
मेरे बिना तू

खुद से है वादा, है ये इरादा
अब ना मिलेंगे तुझ से कभी
दे जा मुझ को सारे ही आँसू
ले जा मुझ से मेरी खुशी
मेरी खुशी तो, मेरी खुशी तो...
मेरी खुशी आँसुओं को बहाने में
कि आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में

मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना खुश रहे तू ज़माने में
कि आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में

मेरे बिना तू
मेरे बिना तू
मेरे बिना तू

मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net