Bahara (Chill Version) lyrics

by

Rahat Fateh Ali Khan


हाय, तोहरा साजन आयो तोहरे देस
बदली बदरा, बदला सावन
बदला जग ने भेस रे
तोहरा साजन आयो तोहरे देस

नींदें-वींदें रहती हैं आजकल
बस उसके ही ख़ाबों के लिबास में
जाने कब थम गए ये क़दम
एक उसके ही घर के पास में
रास्ता, भूला मैं अपना रास्ता

बहारा, बहारा, हुआ दिल पहली बार वे
बहारा, बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
बहारा, बहारा, हुआ दिल पहली-पहली बार वे

जो लफ़्ज़ थे बँधे हुए, लबों पे खुल गए
मैं उसे मिला तो रंग से हैं मुझ में घुल गए कुछ इस क़दर
मुझ में मैं अब हूँ किधर
मैं हूँ किधर क्या बताऊँ, सिर्फ़ उसको है पता

बहारा, बहारा, हुआ दिल पहली बार वे
बहारा, बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
बहारा, बहारा, हुआ दिल पहली-पहली बार वे

हो, तोहरा साजन आयो तोहरे देस
बदली बदरा, बदला सावन
बदला जग ने भेस रे
तोहरा साजन आयो तोहरे देस
नींदें-वींदें रहती हैं आजकल
बस उसके ही ख़ाबों के लिबास में
जाने कब थम गए ये क़दम
एक उसके ही घर के पास में
रास्ता, भूला मैं अपना रास्ता

बहारा, बहारा, हुआ दिल पहली बार वे
बहारा, बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
बहारा, बहारा, हुआ दिल पहली-पहली बार वे
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net