Zindagi Ye lyrics
by Rahat Fateh Ali Khan
[Intro]
ज़िंदगी ये सफ़र में है कट रहा है रास्ता
ज़िंदगी ये सफ़र में है कट रहा है रास्ता
हमसफ़र तो है मगर, मंजिले है जुदा-जुदा
हमसफ़र तो है मगर, मंजिले है जुदा-जुदा
ज़िंदगी ये सफ़र में है कट रहा है रास्ता
ज़िंदगी ये सफ़र में है कट रहा है रास्ता
हमसफ़र तो है मगर, मंजिले है जुदा-जुदा
हमसफ़र तो है मगर, मंजिले है जुदा-जुदा
[Verse 1]
आँसूवो की धूप में कोई चल रहा इधर
आँसूवो की धूप में कोई चल रहा इधर
क़हक़हों की छांव में, कोई चल रहा उधर
कोई किसी से गुम हुआ, कोई किसी को मिल गया
कोई किसी से गुम हुआ, कोई किसी को मिल गया
[Chorus]
हमसफ़र तो है मगर, मंजिले है जुदा-जुदा
हमसफ़र तो है मगर, मंजिले है जुदा-जुदा
[Bridge]
सा, नि-सा नि-सा
नि-सा, सा-रे-रे-रे
सा, नि-सा नि-सा
नि-सा, सा-रे-रे-रे
सा, नि-सा नि-सा
नि-सा, सा-रे-रे-रे
सा, नि-सा नि-सा
नि पा नि पा, पा नि ता रे दा
सा, नि-सा नि-सा
नि-सा, सा-रे-रे-रे
नि-सा नि-सा नि-सा
नि-सा, सा-रे-रे-रे
सा, नि-सा, नि-सा
नि-सा, सा-रे-रे-रे
सा, मा-मा रे-रे पा-पा री-पा-मा-सा
[Verse 2]
है मिलन की चाहतें, फ़ासले है दर्मेय
है मिलन की चाहतें, फ़ासले है दर्मेय
धड़कने तो एक है फिर भी है ये दूरियाँ
कोई किसी को है चाहता, कोई किसी से है खफा
कोई किसी को है चाहता, कोई किसी से है खफा
[Chorus]
हमसफ़र तो है मगर, मंजिले है जुदा-जुदा
हमसफ़र तो है मगर, मंजिले है जुदा-जुदा
[Outro]
ज़िंदगी ये सफ़र में है कट रहा है रास्ता
ज़िंदगी ये सफ़र में है कट रहा है रास्ता
हमसफ़र तो है मगर, मंजिले है जुदा-जुदा
हमसफ़र तो है मगर, मंजिले है जुदा-जुदा