Tab Bhi Tu lyrics

by

Rahat Fateh Ali Khan


[Intro]
मेरी रूह करेगी फ़रियाद
मेरी साँसें कहीं खो जाएगी
तब भी तू मेरे संग रहना
तब भी तू मेरे संग रहना
तब भी तू मेरे संग रहना

[Chorus]
जब राख बनेगा ये सूरज
और धुप धुआँ हो जाएगी
तब भी तू मेरे संग रहना
तब भी तू मेरे संग रहना
तब भी तू मेरे संग रहना

[Verse 1]
सजदे की तरह फिर आँखें झुकी
फिर पलकें नमाज़ी हुई
तेरे ज़िक्र में थी कुछ ऐसी नमी
सुखी साँसें भी ताज़ी हुई

[Chorus]
जब उम्र की आवारा बारिश
सब रंग मेरे धो जाएगी
तब भी तू मेरे संग रहना
तब भी तू मेरे संग रहना
तब भी तू मेरे संग रहना
[Verse 2]
तावीज़ है मेरी मुट्ठी में
तावीज़ में है तस्वीर तेरी
उलझी सी लक़ीरें हाथ में हैं
तू सुलझाए तक़दीर मेरी

तावीज़ है मेरी मुट्ठी में
तावीज़ में है तस्वीर तेरी
उलझी सी लक़ीरें हाथ में हैं
तू सुलझाए तक़दीर मेरी

[Chorus]
जब वक़्त करेगा छल मुझसे
तक़दीर खफ़ा हो जाएगी
तब भी तू मेरे संग रहना
तब भी तू मेरे संग रहना
तब भी तू मेरे संग रहना

[Outro]
मेरी रूह करेगी फ़रियाद
मेरी साँसें कहीं खो जाएगी
तब भी तू मेरे संग रहना
तब भी तू मेरे संग रहना
तब भी तू मेरे संग रहना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net