Question Mark lyrics

by

Various Artists


भेजा निचोड़े जो सारे सवाल
एक एक करके ढूँढ के निकाल
काहे ना सुलझेंगे इनकी मजाल
नोच के दिखा दें बाल के भी खाल
सवालों के बिना ही ज़िन्दगी है डार्क
बल्ब की तरह जला दे
Question मार्क
Question मार्क
Question मार्क

क्यूँ एक बार में ही पढ़के मान लें हम
किताबों में लिखा है जो
मजा तो तब है जब ऊ करके हम दिखा दें
ना पहले हो सका है जो
सिखाने वालों को सिखा देंगे (सिखा देंगे)
पढेंगे अइसे की पढ़ा देंगे (पढ़ा देंगे)
नहीं के सब्द को बदल के हम
नहीं से क्यूँ नहीं बना देंगे
अरे बुद्धि की सर्किट में पैदा कर ऊ स्पार्क
बन जा प्यारे चलता फिरता
क्वेश्चन मार्क...


जब अंतर्मन करे चीत्कार
उत्सुकता हो सिर पे सवार
Question से तू मत मान हार
चल भिड़ जा बर्खुद्दार
भले बुद्धि की मुट्ठी हो टाइट
हो रॉंग राईट में छिड़ी फाइट
हर प्रश्न के उत्तर पर है
तेरा अधिकार, अधिकार
दरवाजों के पीछे
और बिस्तर के नीचे
लुक-छिप के रहता है
इक Question मार्क
हम दिल से रोकता है
अम्बर में दिखता है
पानी में बहता है
ये Question मार्क
मेहनत करेंगे, माथा फोड़ेंगे
इसकी अकड़ को लेकिन तोड़ेंगे
सोने देता नहीं चिढ़ाता है
इसको भी सस्ते में ना छोड़ेंगे

अरे बचके जाने ना पाए
Question मार्क
हाँ बचके जाने ना पाए
Question मार्क
हाँ बचके जाने ना पाए
Question मार्क
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net